American scientist Mike Hughes launches home made rocket | वनइंडिया हिंदी

2018-03-26 1,610

An rocket scientist who believes that the world is flat has returned to earth after firing himself almost 1,900ft into the air over the Mojave desert in California.“Mad” Mike Hughes blasted off aboard his self-built steam-powered vessel from a launch site about 200 miles east of Los Angeles. Watch this video for more details.

61 साल के वैज्ञानिक माइक ह्यूज ने वह कर दिखाया, जिसका दावा वह किया करते थे। उन्होंने वैन में बने मोबाइल होम को रैंप बनाया और खुद के बनाए रॉकेट से आसमान की ओर उड़ान भरी। वह 1875 फीट की ऊंचाई तक गए। हालांकि इसके बाद उनका रॉकेट मोजावे के रेगिस्तान में क्रैश हो गया। रॉकेट क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्र है माइक पूरी तरह सुरक्षित हैं।। उन्हें लगता था कि यह धरती गोल नहीं सपाट है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |